झारखंड की राजधानी रांची में कांके स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रा की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.
आपको बता दें कि इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कांके थाने का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग की है. इसी क्रम में मामले को लेकर बुधवार को कांके के लोग बड़ी संख्या में थाने के सामने अड़े रहे. स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय कई घटनाओं का गवाह बन चुका है. मामले के बार बार सामने आने के बाद भी आज तक इसमें कोई सुधार नहीं आया है.
इधर, परिजनों ने पुलिस प्रशासन से तीन मांगें की हैं, जिनमें पहली मांग आरोपी कर्मियों पर अविलंब कार्रवाई करने की है, दूसरी मांग सीबीआई जांच कराने को लेकर है वहीं तीसरी और आखिरी मांग हत्या का मामला दर्ज कर कांके पुलिस द्वारा जांच कराए जाने की है.परिजनों ने मामले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन और गार्ड दोषी ठहराया है. वहीं इस पर वार्डन रेशमा ने कहा कि हमारे चरित्र के बारे में हमसे नहीं किसी भी छात्रा से पूछ लिया जाए. वहीं छात्रा बब्ली के साथ रहने वाली छात्राओं ने कहा कि बब्ली लगातार व्यक्तिगत वजहों से परेशान रह रही थी.बहरहाल, आपको बता दें कि इस पूरे मामले में डीएसपी अमित कश्यप ने कहा कि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. साथ ही मामले में चिकित्सकों से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस मामले की गुत्थी कब तक सुलझेगी. साथ ही कि इन विद्यालयों के प्रबंधन में कब सुधार आएगा यह एक बड़ा सवाल है.