बड़कागांव (हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में जर्जर भवन का मलबा गिरने से दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक बाल-बाल बच गये. शिक्षकों ने बताया कि प्रार्थना के बाद बच्चे अपने-अपने क्लास में जा रहे थे. उसी दौरान अचानक तीन तल्ले जर्जर भवन का मलबा गिर गया. इस दौरान पारा शिक्षिका रजनी कुमारी, छात्रा सोनी कुमारी, गोमती कुमारी, सानिया परवीन, मधु कुमारी, छात्र रवि कुमार, अभय कुमार, कुमार खेमलाल, कुमार जगेश्वर कुमार, निशा कुमारी बाल-बाल बचे. कुछ बच्चों को शिक्षक ओम प्रकाश, कमलेश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार ने बचाया.

प्रधानाध्यापक चेतलाल राम ने बताया कि तीन तल्ले भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की आवश्यकता है. अगर प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय में बड़ा खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 1077 है. यहां प्रथम क्लास से लेकर अष्टम क्लास तक की पढ़ाई होती है. ज्ञातव्य हो कि इस भवन का निर्माण 1997 में किया गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version