नवादा के कौआकोल प्रखंड के इटपकवा गांव के महादलित टोले में कोल्ड डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों में कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सचित कुमार, रेखा कुमारी,कारी कुमारी,दिलीप साव हैं. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं.
गांव में इलाज के दौरान 3 और सदर अस्पताल मे एक की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. बीमारी फैलने के प्रथम दिन से ही स्वास्थय विभाग हरकत में है. गांव के ही सामुदायिक भवन में एक अस्थायी मेडिकल कैंप बनाया गया है.
इस कैंप में कुल 35 लोग भर्ती हुए थे और फिलहाल 13 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा कौआकोल पीएचसी में 30 लोग भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.
सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने दावा किया कि स्थिति पर अब काबू पा लिया गया है. मेडिकल टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है. बासी खाना खाने और आसपास फैले गंदगी के कारण डायरिया फैला है. स्थिति बहुत जल्द सामान्य हो जाएगी.उधर, चार लोगों की मौत के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने पकरीबरावां- कौआकोल पथ को जाम कर दिया.