नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के दुलारे हैं और वह पार्टी की महान परंपराओं को आगे ले जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नामांकन पर्चा भरने के बाद कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस के दुलारे हैं और वह पार्टी की महान परंपराओं को आगे ले जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 से अधिक वर्षो तक पार्टी की सेवा की है। मनमोहन ने कहा, “यह पार्टी के लिए एक नया अध्याय होगा और राहुल गांधी पार्टी को आगे बढ़ाने की परंपराओं को आगे ले जाएंगे।”
राहुल गांधी के समर्थन में 90 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, राहुल का यह चुनाव महज एक औपचारिकता है क्योंकि पार्टी के शीर्ष पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं है।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं के उत्साह और जोश के ब
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के स्थान पर पार्टी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। सोनिया गांधी 1998 से इस पद पर हैं और वह सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाली पार्टी प्रमुख हैं।
राहुल गांधी जनवरी 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष बने थे।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज
राहुल का अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन उनके चुनाव पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। एक तरफ कांग्रेस जहां इस चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से लोकतांत्रित और राहुल को पद के लिए योग्य बता रही है, दूसरी तरफ बीजेपी वंशवाद की राजनीति पर हमले कर रही है।
कांग्रेस की तरफ से कई वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है। राहुल गांधी के प्रस्तावक बने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उन्हें पार्टी का ‘डार्लिंग’ तक बता डाला। मनमोहन ने कहा, ‘राहुल गांधी पार्टी के डार्लिंग हैं और वह हमारी पार्टी की महान परंपरा को आगे लेकर जाएंगे।’ कांग्रेस के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी राहुल को योग्य बताया।
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने अंदाज में राहुल गांधी को ‘बब्बर शेर’ बताते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘100 भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ भी शेर हो जाती हैं और 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।’
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इस मौके पर दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह पीएम बनने के योग्य हैं। सिंह ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछे तो मैं कहूंगा कि राहुल गांधी में पीएम बनने के गुण हैं और वह बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बनेंगे।’ राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘चुनाव में सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया है।’
कांग्रेसी खेमे में जहां उत्साह का माहौल है तो बीजेपी और राहुल के खिलाफ मोर्चा खोले शहजाद पूनावाला ने सोमवार को भी जमकर हमले किए। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने सूत्रों से पता चला है कि दरबारी राहुल गांधी के खिलाफ डमी कैंडिडेट खड़ा करने वाले हैं ताकि यह चुनाव लगे, लेकिन अब लोगों की आंखों में और धूल नहीं झोंक सकते।’
बीजेपी भी राहुल गांधी के चयन पर लगातार सवाल उठा रही है। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र का सवाल उठाते हुए शहजाद पूनावाला प्रकरण का जिक्र किया था। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल के अध्यक्ष बनने पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस को अब पीएम नरेंद्र मोदी को सलाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘राहुल के लिए सिर्फ पीडी मायने रखता है। कांग्रेस की न तो पिछली पीढ़ी और न यह पीढ़ी बीजेपी के लिए कोई मायने रखती है।’ वहीं पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल उठाया और कहा कि परफॉर्मेंस के बिना ही राहुल को प्रमोशन मिला है।
बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि क्या नितिन गडकरी का चुनाव अध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर से किया गया था? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘आज का दिन कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन है और पूरी पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार है।’