श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने बैंककर्मियों के एक वाहन पर गोलियां चलायीं जिससे बैंक के दो सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने खोज अभियान शुरू किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सोमवार को दोपहर शोपियां के केल्लर इलाके में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एक वाहन पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं, जिससे बैंक के दो कर्मचारी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि घायल सुरक्षा गार्डों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन दोनो ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान पुलवामा के रहनेवाले तारिक अहमद और अनंतनाग के मुश्ताक अहमद के तौर पर हुई है.

सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच कर आतंकियो की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार आतंकियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version