नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि सेना को राजनीति से दूर रहना चाहिए। रावत ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, “आजकल हमें देखने को मिल रहा है कि सेना का राजनीतिकरण हो रहा है।”

वह कहते हैं, “हम बहुत ही धर्मनिरपेक्ष तरीके से काम करते हैं। हम लोकतांत्रिक देश हैं, जहां सेना को राजनीति से दूर रहना चाहिए।”उन्होंने कहा, “यदि देश के सुरक्षाबल राजनीति से दूर रहें तो वे बेहतर काम करेंगे। उनसे राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करने की उम्मीद की जाती है।”

सेना प्रमुख से बाद में इस बयान का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट बयान था। उन्होंने आगे इस पर रोशनी डालने से इनकार कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version