पेटीएम, पेमेंट बैंक खोलने के बाद अब पूरे देश में एक लाख एटीएम खोलने जा रहा है। पेटीएम का एटीएम बैंकिंग आउटलेट्स पूरे देश में खुलने जा रहा है। इसका मकसद देश भर में बैंकिंग सर्विसेज का विस्तार करना है। कंपनी ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए अगले तीन सालों में 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी। इसके लिए भरोसेमंद स्थानीय साझेदारी की मदद से नगदी लेन-देन के केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक का एटीएम बैंकिंग आउटलेट हरेक भारतीय के लिए बैंकिंग की सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
ये एटीएम पड़ोस की दुकानों जैसे होंगे जो पेटीएम के व्यावसायिक प्रतिनिधि के रुप में काम करेंगे और बचत खाता खोलने, पैसा जमा करने या निकालने जैसी सुविधाएं देगा। पहले चरण में पेटीएम दिल्ली एनसीआर, लखनउु, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ समेत चुनिंदा शहरों में 3,000 पेटीएम का एटीएम लगा रहा है।
17 करोड़ सेविंग और वॉलेट अकाउंट्स के साथ पेटीएम पेमेंट बैंक बैंकिंग इंडस्ट्री में नया बिजनेस मॉडल तैयार करना चाह रहा है जिसके जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज उन 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।