• विधायक पर गाली-गलौज करने का लगाया आरोप
  • कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने आरोप को गलत कहा

आजाद सिपाही टीम

हुसैनाबाद/रांची। हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी हुसैनाबाद के अंचलाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने दर्ज करायी है। उन्होंने विधायक पर गाली-गलौज करने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। इधर विधायक ने तमाम आरोपों को गलत और आधारहीन बताया है।

आवेदन में सीओ ने विधायक पर न्यायिक कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। सीओ ने कहा है कि स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने  14 दिसंबर को दोपहर  के समय अपने मोबाइल (नंबर 9973843490) से उन्हें फोन किया। इस दौरान विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी, सरकारी कार्य में बाधा डाली और न्यायिक कार्य (अतिक्रमण हटाने का मामला) में दखल दिया। सीओ ने आगे लिखा है कि न्यायिक कार्य में धमकी भरा निर्देश देना और अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक माननीय के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई करने का निवेदन किया है।

झासा में होगी शिकायत

सीओ ने कहा कि वह इस मामले में झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के पास भी शिकायत करेंगे। इस पर पहले स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।

क्या है मामला

हुसैनाबाद के पचमो में श्मशान घाट की मापी की गयी थी। उसके बाद वहां से अतिक्रमण को हटाया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा श्मशान घाट की जमीन पर जोत-कोड़ किया गया था। इसके बाद सीओ ने स्थायी तौर पर सीमांकन कराने के लिए निर्देश जारी किया था। इसी मामले में विधायक और सीओ आमने-सामने हो गये। सीओ का कहना है कि मामले में विधायक ने उन्हें फोन कर धमकी दी और अपशब्द बोले। इसका आॅडियो भी वायरल हुआ, जो हुसैनाबाद अंचल कार्यालय में हुई बैठक का है। जिसमें सीओ और विधायक के बीच हुई तनातनी रिकॉर्ड है।

इधर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने इन तमाम आरोपों को गलत और आधारहीन बताया है। उन्होंने टेलीफोन पर बताया कि उन्होंने मोबाइल पर सीओ से सामान्य बातचीत की। इस दौरान किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version