रांची। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि पारा शिक्षकों के मामले में सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि पारा शिक्षकों की बातों को पूरा नहीं मान सकती है, तब भी बिहार और छत्तीसगढ़ में जिस तरह का स्केल दिया जा रहा है, उसी तरह का स्केल देकर आंदोलन को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मजबूत नहीं होगी तो उच्च शिक्षा मजबूत नहीं हो सकती है। ग्रामीण परिवेश के बच्चे प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे। जो बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं वही आगे जायेंगे। गांव के बच्चे आगे नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो, सरकार सभी दलों के विधायकों से बात कर पारा शिक्षकों के मामले का हल निकाले। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मामले का निपटारा नहीं होगा तो लम्हे ने खता की, सदियों ने सजा पायी वाली कहावत चरितार्थ होगी और इसका बड़ा निक्सन झारखंड को होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version