रांची। बिहार के पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) पहुंचे। इस दौरान तीनों नेता लालू के स्वास्थ्य का हाल चाल लेंगे। साथ ही संभावना है कि तीनों नेता बिहार की राजनीति के ताजा हालातों के बारे में लालू को अपडेट करेंगे और 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे।

लालू की तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी, इंफेक्शन बढ़ा

रिम्स में भर्ती आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी है। कुछ दिनों पहले लालू की तबीयत सामान्य होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन, उनकी हालत फिर खराब होने लगी है। लालू का इलाज कर रही मेडिकल टीम के सदस्य डॉक्टर डीके झा ने गुरुवार को बताया था किलालू को पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन हो गया है। उन्होंने बताया कि इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए एंटीबायोटिक दी जा रही है। उम्मीद है कि दवाईयों से बीमारी कंट्रोल हो जाएगी और एक-दो हफ्ते में लालू यादव ठीक हो जाएंगे। लालू को शुगर के साथ-साथ लगभग 11 अन्य बीमारियों ने भी अपनी चपेट में ले रखा है। ऐसे में इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्हें मीट, चिकन और अंडा खाने से मना किया है। लालू को हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी से संंबंधित बीमारियां भी हैं।

 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर किया था

लालू प्रसाद यादव दिसंबर 2017 से जेल में हैं। हालांकि, इस बीच लालू को इलाज के लिए हाई कोर्ट से कई बार औपबंधिक जमानत भी मिल चुकी है। हाई कोर्ट ने 27 अगस्त 2018 को उनकी औपबंधिक जमानत खारिज करते हुए 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से लालू रिम्स में इलाजरत हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version