रांची। रांची यूनिवर्सिटी के इतिहास में 56 वर्ष बाद पहली बार किसी को मानद उपाधि देने का निर्णय लिया गया है। बीके मृत्युंजय के नाम पर सहमति बनी है। वे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यकारी सचिव हैं। मोरल वैल्यू पर अक्सर व्याख्यान देते हैं। रांची यूनिवर्सिटी में भी व्याख्यान दिया है।
मानद उपाधि प्राप्त करने वाले बीके मृत्युंजय पहले व्यक्ति होंगे
शुक्रवार को आरयू मुख्यालय में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें बीके मृत्युंजय को मानद उपाधि देने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। आरयू से मानद उपाधि प्राप्त करने वाले बीके मृत्युंजय पहले व्यक्ति होंगे।
विवि प्रशासन को निर्णय वापस लेना पड़ा था
इससे पहले डॉ. एए खान के कार्यकाल में पीएचडी की मानद उपाधि देने का निर्णय लिया गया था। लेकिन भारी विरोध के कारण विवि प्रशासन को निर्णय वापस लेना पड़ा था। बैठक में वीसी के अलावा रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, सोशल साइंस डीन डॉ. आरपीपी सिंह, ह्यूमिनिटी डीन डॉ. सरस्वती मिश्र, रिम्स के डायरेक्टर, निफ्ट के डायरेक्टर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बीडीएस के सिलेबस को मिली स्वीकृति
रिम्स के दंत चिकित्सा संस्थान (डेंटल इंस्टिट्यूट रिम्स ) के पांच वर्षीय बीडीएस कोर्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इस कोर्स की पढ़ाई दो वर्ष पहले शुरू की गई थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सिलेबस स्वीकृत नहीं होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही थी। सदस्यों ने चर्चा के बाद बीडीएस सिलेबस को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही बीडीएस एग्जाम आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पंकज गोयल ने बताया कि एग्जाम फॉर्म जमा करने की तिथि जल्द घोषित की जायेगी।
योग डिप्लोमा के सिलेबस व रेगुलेशन स्वीकृत
रांची विवि में पीजी योग डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू की गई है। इसके अलावा पीजी योग में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाना है। इन दोनों नए कोर्स के सिलेबस का ड्राफ्ट पीजी योग विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया था। विवि के एकेडमिक काउंसिल ने सिलेबस और रेगुलेशन को स्वीकृति दे दी। इसके अलावा छोटानागपुर लॉ कॉलेज में एलएलएम के सिलेबस में टॉपिक शामिल करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। एलएलएम कोर्स में मानवाधिकार पेपर की पढ़ाई होती है। इसके विशेष अवयव को एलएलएम सेकेंड पार्ट (थर्ड सेमेस्टर) में शामिल करने के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।
काउंसिल में इन एजेंडों पर चर्चा
-23 मई और 10 अक्टूबर 2018 को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर लगी मुहर।
-उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग से पीजी के आठ विषय की उपाधियों के समकक्षता प्रस्ताव स्वीकृत।
-चार अगस्त 2018 को संत जेवियर्स कॉलेज के एकेडमिक काउंसिल में लिए गए निर्णय की संपुष्टि।
-सीआईपी के एमफिल कोर्स के सिलेबस में बदलाव करने से संबंधित प्रस्ताव स्वीकृत।