बोकारो। शहर थाना क्षेत्र के दून्दीबाद में मंगलवार सुबह अर्धनग्न हालत में एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मृतक की पत्नी और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला शव
सुबह लोगों ने गली में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर पड़ा था। शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और उसकी पहचान 28 वर्षीय शिवा कहार के रूप में की। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, हत्या के कारण और हत्या के आरोपियों से संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version