रांची। नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से लोहा लेकर लोगों की सुरक्षा और शांति कायम करने में लगे हैं। इसके अलावा वह अब सामाजिक काम में भी काफी सहयोग कर रहे हैं। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीरबांकी, कोरबा में सीआरपीएफ के जवान और पदाधिकारी प्राकृतिक परिस्थितियों से जूझ रहे गरीब, असहाय और नि:शक्तों के लिए आशा की नयी किरण बन गये हैं। 157 बटालियन ने ग्रामीणों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए बाइक एंबुलेंस तैयार किया है।

बीरबांकी से मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाया
बीते रविवार की शाम बीरबांकी स्थिति सीआरपीएफ के एफ-157 बटालियन कैंप में ग्रामीणों ने सूचना दी कि कैंप से 8 किलोमीटर दूर घाघरा गांव में मार्शल मुंडा की पत्नी मरियम समद पिछले कई दिनों से बीमार हैं। बटालियन कमांडेंट आरके पंडा ने कंपनी कमांडर विष्णु कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को मरीज के घर भेज कर यथासंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कैंप द्वारा उपलब्ध करायी गयी बाइक एंबुलेंस के माध्यम से उक्त मरीज को 20 किलोमीटर दूर अस्पताल में रात सात बजे भर्ती कराया गया। इसके बाद जवान लौट गये। अस्पताल में मरीज को गर्म कपड़े और कंबल सुरक्षा बलों द्वारा दिये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version