रांची। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष पारा शिक्षकों की मांग समेत अन्य मुद्दों पर हंगामा करने लगा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12:45 बजे के बाद फिर से शुरू की गयी। सत्र का गुरुवार को तीसरा और अंतिम दिन है।

विधायक बैठ गये धरना पर
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक नलिन सोरेन मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि दुमका जिला के शिकारीपाड़ा अंचल के अंतर्गत शहरपुर, जमरूपानी को ब्लॉक के 15 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर आवंटित कोयल खनिज के पूर्वेक्षण के नाम पर 120 क्रशर उद्योग पट्टाधारियों को हटाने का उपायुक्त के आदेश को रद्द किया जाये। साथ ही कोल ब्लॉक आवंटन के नाम पर दो पंचायत के आदिवासियों के विस्थापन पर रोक लगायी जाये। उधर, पारा शिक्षकों के मामले पर आज फिर से विपक्ष सरकार को घेर सकती है। दूसरे दिन भी पारा शिक्षकों के मामले पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नोक झोक और हंगामे की वजह से प्रश्नकाल नहीं चला था। सत्ता पक्ष ध्यानाकर्षण में पारा शिक्षकों के मुदद् पर बहस कराना चाहता था, लेकिन विपक्ष कार्यस्थगन के तहत इस मुद्दे पर चर्चा कराने को अड़ा था।

11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही
सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। तीसरे दिन की कार्यवाही में नगर विकास, पथ निर्माण, भवन निर्माण, परिवहन, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, कल्याण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विधि तथा राजस्व एवं निबंधन विभाग के प्रश्नों के उत्तर होंगे। प्रथम पाली में प्रश्नकाल और दूसरी पालियों में सरकारी कामकाज निबटाये जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version