धनबाद। रंजय सिंह हत्याकांड में अभियुक्त पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के भाई हर्ष सिंह द्वारा कोर्ट में सरेंडर किया गया था। केस के आइओ निरंजन तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हर्ष को पुलिस रिमांड में लेने की अपील की गयी थी। न्यायालय ने हर्ष को दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस रिमांड में लेने के पूर्व और रिमांड की अवधि समाप्त होने बाद हर्ष की मेडिकल कराने की न्यायालय ने सशर्त आदेश पुलिस को दिया है। बता दें कि रंजय हत्याकांड के आरोपी रुना सिंह उर्फ नंदकिशोर उर्फ मामा ने पुलिस के समक्ष इस हत्याकांड में हर्ष का नाम लिया था।