रांची। कोलेबिरा उपचुनाव मिशन 2019 के पहले सभी राजनीतिक दलों के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है। मिशन 2019 को लेकर झारखंड में महागठबंधन बनेगा या बीच में ही यह भरभरा जायेगा, इस पर भी यह उपचुनाव मुहर लगायेगा। शुक्रवार को विपक्षी खेमे में अचानक कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पहुंचीं। इन नेताओं के बीच लगभग दो घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातें हुईं। जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने हेमंत सोरेन से मेनन एक्का को समर्थन नहीं देने को कहा। डॉ अजय ने कहा कि हत्या के मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा हुई है। कई मौके पर एनोस ने यूपीए का साथ नहीं दिया है। डॉ अजय ने यहां तक कहा कि जब झामुमो ने राज्यसभा चुनाव में बसंत सोरेन को खड़ा किया था, उस समय भी एनोस एक्का ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया था।
उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री की पत्नी को समर्थन देने से गलत मैसेज जायेगा। हेमंत सोरेन से डॉ अजय ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि यदि कोलेबिरा में झामुमो प्रत्याशी देगा, तो कांग्रेस उसके समर्थन में प्रत्याशी नहीं देगी। जब झामुमो प्रत्याशी नहीं दे रहा है, तो उसे कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए।
जानकारी के अनुसार डॉ अजय की बात सुनने के बाद हेमंत सोरेन ने उन्हें आइना दिखाते हुए कहा कि आज जब झामुमो ने मेनन एक्का को समर्थन दे दिया है, तो कई बातें कही जा रही हैं, लेकिन जिस समय पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की विधायक पत्नी गीता कोड़ा को कांग्रेस में शामिल कराया गया, उस समय सहयोगी दलों को इसकी सूचना तक नहीं दी गयी, जबकि जिस दिन दिल्ली में गीता कोड़ा को कांग्रेस में शामिल कराया गया था, उसके अगले दिन ही विपक्ष के सभी दलों के नेताओं के साथ महागठबंधन को लेकर राहुल गांधी के साथ बैठक होनी थी।
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने यहां तक कहा कि अगर एनोस एक्का सजायाफ्ता हैं, तो मधु कोड़ा पर भी घोटाले का मामला चल रहा है। उस समय कांग्रेस को यह याद नहीं आया कि मधु कोड़ा की पत्नी को शामिल करने से क्या मैसेज जायेगा। इस तरह की बातें डॉ अजय कुमार और हेमंत सोरेन के बीच काफी देर तक चलती रहीं। इस बीच एक बार भी हेमंत सोरेन ने नहीं कहा कि झामुमो कोलेबिरा में कांग्रेस का समर्थन करेगा, लेकिन बैठक से बाहर निकलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि कोलेबिरा में कांग्रेस प्रत्याशी देगी और झामुमो, राजद और झाविमो हमारे प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के इस बयान के महज एक घंटे के अंदर ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष का यह बयान आया कि झामुमो ने कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है। झामुमो का समर्थन झापा प्रत्याशी मेनन एक्का को है और हमारे एक-एक कार्यकर्ता कोलेबिरा उपचुनाव में मेनन एक्का के लिए काम करेंगे।