धनबाद। लोयलाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक 40 साल के शख्स की मौत हो गयी। वो सुबह साइकिल से पानी लाने घर से कुछ दूरी पर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतक के 6 बच्चे हैं। वहीं, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया।
रोड क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा
मृतक की पहचान सूरज भुइयां के रूप में की गयी। सूरज दैनिक मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता था। सूरज आज सुबह पानी लाने के लिए गैलन लेकर साइकिल से जा रहा था। कतरास-धनबाद मेन रोड को क्रॉस करने के दौरान अचानक एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे सूरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला।