बोकारो। कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्को पुल के पास चार दिसंबर को एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी भरत करमाली के साथ लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड प्रकाश करमाली था वादी ने चार दिसंबर को इस संबंध में कसमार थाना में मामला दर्ज कराया था। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दस हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट लिये थे। इसके बाद टीम गठित कर इसका अनुसंधान शुरू किया गया।
21 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कसमार के खुदीबेड़ा में छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड प्रकाश करमाली को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर लूट में प्रयोग किये गये देसी कट्टा, वादी से लूटा मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तीन एटीएम एवं अन्य सामान बरामद किये गये। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की निशानदेही पर छापेमारी की और उक्त घटना के संलिप्त अभियुक्त उमेश करमाली, डेविड कुमार महतो, मंटू कुमार, विकास कुमार, सोमेन महतो, सुरेश करमाली, दीपक महतो को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कांड में प्रयोग किया गया चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह कसमार और पेटरवार थाना क्षेत्र में अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, लूट का मोबाइल, चाकू, बाइक की चाभी, लूट में प्रयुक्त कार, पांच एटीएम, सात पासबुक, ग्राहक सेवा केंद्र का मुहर, मोबाइल बरामद किया गया। एसपी ने इस घटना के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की थी। इसमें एसडीपीओ बेरमो, पुलिस निरीक्षक जरीडीह अंचल राधेश्याम दास, कसमार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ललन रविदास सहित जवान शामिल थे।