रांची। झारखंड में पूर्वी सिहंभूम के बहरागोडा ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र गुडाबांधा प्रखंड के किसानों ने पानी के लिए आंदोलन की बात कही है। किसानों को समर्थन करते हुए बहरागोडा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी कहा है कि आने वाले मकर संक्राति पर्व तक स्वर्णरेखा केनाल से बहरागोडा के किसानों को पानी नहीं मिलता है, तो वे स्वर्णरेखा केनाल का गेट बंद कर देंगे और झारखंड से ओडिशा की ओर जाने वाले पानी को रोक देंगे।
बता दें कि गुडाबांधा के माकड़ी सहित दर्जनों गांव के किसानों ने ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाके के केनाल पर बने अंतिम फाटक पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है। इस दौरान किसानों ने बहरागोडा विधायक कुणाल षाड़ंगी से मांग किया कि पानी के लिए स्वर्णरेखा नदी के दायी केनाल से एक शाखा नहर निकालने की बात विधानसभा में उठाएं ताकि किसानों को पानी मिल सके।
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किसानों की सिचाईं के लिए कैनाल से पानी देने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना में कई हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं इसके बाद भी गालूडीह बराज के दायी नहर से किसानों को एक बूंद तक पानी नहीं मिला है। यहां से केवल ओडिशा के लिए पानी भेजा जा रहा है, ऐसे में अगर दायी नहर से गुडाबांधा के किसानों को पानी नही मिला तो वे ओडिशा राज्य में भी पानी नहीं जाने देंगे। साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने कहा सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि यह परियोजना कब तक पूरी होगी।