गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में बाल विवाह और तस्करी रोकने के लिए बाल संरक्षण आयोग ने खास पहल की है। यहां कारवां रथ निकाला गया है, जिसके जरिये नुक्कड़ नाटक दिखाकर बच्चियों को बाल विवाह और तस्करी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए खासकर दो प्रखंडों, सुन्दर पहाड़ी और बोआरिजोर को चुना गया है। इन दोनों प्रखंडों में ही बाल विवाह और तस्करी के मामले जिले में सबसे ज्यादा आते हैं।
कारवां रथ को हरी झंडी दिखाने राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर मंगलवार को गोड्डा पहुंची। जहां रथ को रवाना करने के बाद कुजूर कस्तूरबा विद्यालय सुन्दर पहाड़ी गयीं। स्कूल में उन्होंने बच्चियों के साथ समय बिताया। इस दौरान रथ के कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाकर बच्चियों को बाल विवाह और तस्करी के बारे में जागरूक किया गया। कुजूर ने बच्चियों से इस बारे में जानकारियां भी लीं।
दरअसल जिले के दो प्रखंड, सुन्दर पहाड़ी और बोआरिजोर में सबसे ज्यादा बाल एवं महिला तस्करी के मामले सामने आते हैं। यहां कस्तूरबा विद्यालयों से बच्चियां के ड्राप आउट होने के मामले भी अधिक हैं। ऐसे में कारवां रथ से इन जैसे मामलों पर विराम लगने की उम्मीद है।