रांची। झारखंड में देवघर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। शनिवार को हुई इस हत्याकांड़ में मुख्य आरोपी केशव नाम के व्यक्ति को माना जा रहा है, जो कि घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार हो गया था।

पुलिस को कोर्ट से आरोपी के घर की कुर्की का आदेश मिला है, जिसके बाद मंगलवार को देवनगर पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की की है। बताया जा रहा है कि पुलिस जसीडीह थाना क्षेत्र के तिवारी डीह स्थित आरोपी के घर पहुंची लेकिन मौके पर पुलिस को घर का कोई भी सदस्य नही मिला।

गौरतलब है कि विनोद वाजपेयी देवघर नगर थाना क्षेत्र के निजी बस स्टैंड के पास मेडिकल की दुकान चलाते थे। शनिवार की शाम दुकान में बैठे विनोद बाजपेयी की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फारार हो गया था। सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद है, जिसे लेकर केशव ने कुछ दिन पहले मृतक को खुलेआम धमकी भी दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version