आजाद सिपाही संवाहददाता
रांची। झारखंड सरकार के चार साल पूरा होने पर झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों पर निशाना साधा। सोरेन ने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। भय, भूख, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही इस सरकार की इन चार सालों में मुख्य उपलब्धियां रही हैं। इस सरकार में भूमि घोटाला, कंबल घोटाला और निविदा घोटाला जैसे काम ही इन सालों में हुए हैं। यही है प्रवासी मुख्यमंत्री के चार साल।

उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने, मनरेगा और आवासों के लिए पैसा नहीं है, लेकिन विदेशों में महंगे मंच और टेंटों पर सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। उन्होंने कहा कि इन चार सालों में सरकार ने सिर्फ प्रचार में अपना चेहरा चमकाया है, और बिजली के खंभों पर पोस्टर लटकाया है। इन चार साल में 325 करोड़ रुपये को प्रचार-प्रसार में फूंक दिया गया है। इतना ही नहीं सरकार के पास इन सबका कोई हिसाब नहीं है। इतनी राशि तो कई विभागों के बजट में भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की बात करती है, लेकिन इस सरकार ने आदिवासियों पर गोलियां बरसाने का काम किया है। फर्जी मुठभेड़ के नाम पर गरीब और निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कई भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण दे रही है। इस वजह से इन चार सालों में झारखंड रसातल में चला गया है। एनसीइआर की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में निवेशकों के लिए 21 राज्यों में सबसे नीचे से मात्र एक पायदान ऊपर है।

उन्होंने कहा कि सरकार कहां से मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब बेचने जैसी सोच लाती है। दरअसल यह यहां के युवाओं को शराब पिला कर बेरोजगार करने की बड़ी साजिश है। यह सरकार यहां के युवाओं को मजदूर बना कर रोजगार के नाम पर बाहर भेज रही है और छत्तीसगढ़ के लोगों को यहां रोजगार दिया जा रहा है। इन चार सालों में सरकार में शामिल लोगों ने सिर्फ झारखंड को लूटा है। इसलिए अगले चुनाव में झारखंड में बीजेपी की हालत छत्तीसगढ़ से भी बुरी होने वाली है। सरकार के खिलाफ युवाओं, किसानों और आदिवासियों में भारी आक्रोश है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version