अहमदाबाद। गुजरात के भचाऊ तालुके में सड़क हादसे में दस की मौत हो गयी। पांच लोग जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार टायर फटने से एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलट गया। इस दौरान दूसरा ट्रक आकर उससे भिड़ गया। दो ट्रकों की टक्कर के दौरान एक कार बीच में आ गयी। इसमें करीब 15 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि पलटे ट्रक में नमक भरा था और वह ओवरलोडेड था। कार में सवार परिवार कबराऊ मोगलधाम से दर्शन कर लौट रहा था। पीड़ित परिवार भुज के जेष्ठानगर का रहने वाला है।
हादसे में इनकी हुई मौत
अशोकभाई गिरधारीलाल कोट्टे (44), रिंबाबेन रमेश कोट्टिया (40), निर्मलबेन अशोकभाई कोटिया (38), निकिताबेन रमेश कोटिया (15), नंदिनीबेन अशोकभाई कोटिया (16), थिरुपीबेन दिनेशभाई कोटिया (16), मोहित रमेश कोटिया (10), भावना अशोकभाई कोटिया (12), हितेशभाई सुनीलभाई (20), अर्जुन सुनीलभाई (18)।