हजारीबाग। पशु लदा टाटा ग्रैंड वाहन को हजारीबाग के इचाक मोड़ में ग्रामीणों ने पकड़ा गया। वाहन में पांच मवेशियों को मुंह और पैर बांधकर तस्कर वाहन में लादे थे। पशु इतना बेरहमी से लाद रहा था कि लादे समय एक बछड़ा की मौत गयी। इस घटना की सूचना गुप्‍त रूप से को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंची। और इसका जांच पड़ताल किया तो पाया गया कि यह घटना सही है। पुलिस ने मवेशी लदा वाहन को जब्त किया कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version