रांची। टीपीसी उग्रवादियों को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार कोयला ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह के बैंक खाते में 17 करोड़ रुपये मिले हैं। एनआईए ने खाता फ्रीज करा दिया है। हालांकि एनआईए ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एनआईए ने सुधांशु को चतरा के सिमरिया से 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।

मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर छोटू सिंह टोरी रेलवे साइडिंग तक जाता था। उसने मां वैष्णो इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी बना रखी थी। इसी के जरिए वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था। एनआईए को जानकारी मिली थी कि सुधांशु का टीपीसी उग्रवादियों से साठगांठ है। उग्रवादियों को लेवी पहुंचाने में उसकी अहम भूमिका है। वह टीपीसी नेता आक्रमण उर्फ नेताजी के लिए ऊंची दर पर कोयले की ढुलाई करता है। ट्रांसपोर्टिंग से जो अधिक राशि वसूली जाती है, उसे सुधांशु आक्रमण तक पहुंचाता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version