नवादा। बिहार के नवादा जिले में शनिवार देर रात आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव के महादलित टोला की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
पुआल में आग लगने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान कमरे में रखे बोरसी से पुआल में अचानक आग लग गयी। देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी। घर के दूसरे सदस्य तो बाहर निकल आये, लेकिन तीनों बच्चे अंदर फंस गये।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में सूरज मांझी की बेटी सरस्वती(16), उमेश मांझी का बेटा अंजनी(10) और राहुल(8) शामिल है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।