नयी दिल्‍ली। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 13वें दिन कमी नजर आई है, जो अभी कुछ दिन ऐसी ही रहेगी. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में तेल के दाम दोबारा बढ़ सकते हैं. दरअसल बात यह है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो जायेगा।

आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 21 पैसे और 29 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल 71.72 और डीजल 66.39 रुपए हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 73.75 रुपए लीटर हो गया है। वहीं मुंबई पेट्रोल का भाव 77.29 रुपए लीटर दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले 16 दिन में पेट्रोल पर करीब 4 रुपए और डीजल पर 3.62 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में करीब 4 डॉलर प्रति बैरल तक की कटौती हो चुकी है।

ओपेक की बैठक में होगा फैसला
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की आगामी गुरुवार को अहम बैठक प्रस्तावित है। ओपेक की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर फैसला हो सकता है. अगर कटौती पर समहति बनती है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी का रुख देखने को मिलेगा। हालांकि, अमेरिका, रूस और सऊदी अरब लगातार प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं. अमेरिका कटौती को लेकर फिलहाल तैयार नहीं है. अभी कच्चा तेल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि इसका भाव 54 डॉलर प्रति बैरल तक लाया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version