राजस्थान। राजस्थान के बारां जिले स्थित किशनगंज विधानसभा सीट के शाहाबाद इलाके में एक बैलेट यूनिट सड़क किनारे लावारिस पड़ा मिला। इस मामले में दो अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर को आने हैं। वहीं शुक्रवार को सभी पांच राज्यों के मतदान संपन्न होने के बाद बीजेपी शासित तीन राज्यों सहित कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आये एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। विभिन्न एग्जिट पोल्स के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है। जबकि राजस्थान में विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) बहुमत हासिल कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version