रामगढ़। बोलेरो सवार अपराधियों ने मंगलवार सुबह उरीमारी थाना क्षेत्र में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद घायल को इलाज के रांची लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो जब्त किया है जिससे अपराधी घटना को अंजाम देने आए थे। पुलिस ने बताया कि युवक से छह से सात गोलियां मारी गई है। उधर, संजीव की मौत के बाद पतरातू इलाके में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर दिया है।

बच्चे को स्कूल से छोड़कर लौट रहा था युवक

मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजीव सिंह बघेल के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, संजीव सुबह उरीमारी स्थित डीएवी स्कूल से बच्चों को छोड़कर सफारी गाड़ी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर बोलेरो छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंचे पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि मौके से छह खोखा जबकि चार जिंदा गोलियां बरामद की गई है।

घटना की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि संजीव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वे कई साल से पोडागेट सयाल में परिवार के साथ रह रहे थे। फिलहाल, मौके से जब्त की गई बोलेरो और हमलावरों के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version