रामगढ़। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मेन रोड मोबाइल टावर के पास स्थित बैंक आफ बड़ौदा में रविवार देर रात दो चोरों ने करीब दो लाख रुपये के सिक्के चोरी कर लिये। घटना को अंजाम देते वक्त बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गये हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है।
बक्से का ताला तोड़ सिक्के निकाल लिए : आसपास के दुकानदार जब सुबह यहां पहुंचे तो उन्होंने बैंक के शटर और ग्रिल पर लगे तालों को टूटा पाया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक का मुआयना किया और सीसीटीवी की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दो चोर बैंक में घुसे और स्ट्रॉन्ग रूम तक जा पहुंचे। यहां एक बक्से का ताला तोड़ सिक्के निकाल लिये। बक्से में 5 और 10 रुपये के करीब दो लाख सिक्के थे।
तिजोरी तोड़ने में रहे असफल : चोरों ने स्ट्रॉन्ग रूम में मौजूद तिजोरी को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी है।