रांची। चार दिनों पहले सिविल कोर्ट परिसर से हथकड़ी के साथ फरार अपराधी सतेंद्र उर्फ सकिंगर को कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था। जेल भेजने से पहले पुलिस पेशी के लिए उसे सिविल कोर्ट लेकर पहुंची थी। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो एसएसपी अनीश गुप्ता ने लापरवाही के आरोप में पुलिस के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया था।

बाथरूम जाने की बात कह भागा था आरोपी
बीते बुधवार को कोर्ट परिसर में जमादार मुकेश कुमार सतेंद्र की पेशी से पहले कागजी प्रक्रिया पूरा करने के लिए कोर्ट के अंदर चले गये। इस दौरान पुलिस के दो जवान मनींद्र और प्रदीप कुमार गुप्ता आरोपी सतेंद्र को लेकर बाहर खड़े थे। अचानक कैदी जवानों को बाथरूम जाने की बात कहते हुए चकमा दिया और वहां से भाग गया।

दोनों जवान बातचीत करने में थे मशगूल
कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने बताया था कि दोनों पुलिसकर्मी आपस में बातचीत करने में मशगूल थे। उनका ध्यान कैदी की ओर नहींं था। मौके का फायदा उठाकर कैदी पहले हथकड़ी में लगा रस्सा को खोला और इसके बाद हथकड़ी के साथ धीरे से वहां से खिसक लिया। जब जमादार कागजी प्रक्रिया पूरा कर बाहर आये, तो देखा कि कैदी गायब है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version