घाटशिला। शहर में स्थित राणी सती मंदिर से बुधवार रात करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने आभूषण नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये की चोरी कर ली। गुरुवार सुबह पूजा करने के लिए उठे पुजारी ने मंदिर देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि मंदिर से आभूषण भी गायब हैं। इसके बाद पुजारी ने मंदिर कमेटी और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद आक्रोशित मारवाड़ी समाज और मंदिर कमेटी के लोगों ने चोरी में लिप्त आरोपियों की मांग करते हुए बाजार बंद करा दिया है।

मंदिर परिसर में ही रहते हैं पुजारी
मंदिर के पुजारी मनोज कुमार गौतम परिसर में बने घर में रहते हैं। पुलिस को उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे पूजा के बाद उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया था और सोने चले गये। सुबह उठने पर उन्हें मंदिर में चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि सोने चांदी से बनायी गयी रानी सति की आकृति में प्रयुक्त सोने का हार, चांदी की लोटी, चांदी की छतरी सहित मंदिर में विराजमान अन्य सात मूर्तियों के गहने गायब है। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे दानपेटी को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

डॉग स्क्वॉड के जरिए की जा रही जांच पड़ताल
चोरी की घटना की सूचना के बाद थानेदार रामकुमार वर्मा, एसडीपीओ रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। फिलहाल, डॉग स्क्वॉड के जरिये जांच पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version