हजारीबाग। शौर्य दिवस पर विहिप और बजरंग दल द्वारा निकाले गये जुलूस सुबह से लेकर शाम चार बजे तक सबकुछ ठीक-ठाक था। शांतिपूर्ण तरीके से शहर के हरेक चौंक चौराहों से जुलूस गुजर रही थी। हुडहुडू और सिरसी का जुलूस जैसे ही झंडाचौंक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। बुचडटोली के सरारती तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
जुलूस के नियंत्रण में जुटे पुलिस प्रशासन के लोग जबतक पत्थरबाजी को समझे बुझते तबतक पुलिस सहित कई लोग पत्थर का शिकार होकर घायल हो चुके थे। इसमें चार पुलिसकर्मी सहित दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना आग की तरह शहर में फैल गयी। देखते ही देखते शरारती तत्वों ने चार बाइक को आग के हवाले कर दिया।
इसकी सूचना सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज को मिलते ही दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य करने में जुट गये। इस दौरान पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आयी है। हिरासत में लिए गये सभी लोगों को सदर थाना में रखा गया है। जलाये गये वाइकों को बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र को बुलाया गया। तबतक सभी मोटरसाइकिल जलकर रख हो चुका था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल गुरूगोबिंद सिंह रोड में जलाया गया है और दो झंडाचौंक स्थित पेट्रोलपंप से बुचडटोली जाने वाले रास्ते में जलाया गया है।
एसडीओ ने संभाला कमान, स्थिति नियंत्रण
पत्थराव होने की सूचना मिलते ही एसडीओ मेघा भारद्वाज ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया। शहर की स्थिति नियंत्रण के लिए पूरे शहर में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी। शौर्य दिवस पर निकाला गया जुलूस पुन: अपने-अपने घर की ओर लौटने लगे। फिलहल स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है। कितने लोग घायल और कितने का हिरासत में लिया गया है इसकी गिनती नहीं हो पायी है।
… और मांथे पर टीका लगाना पड़ा मंहगा
पुलिस द्वारा जिन बारह लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एक शनि कुमार नामक युवक ने बताया कि मैं अपने मोटरसाइकिल से अपना घर जा रहा था। सड़क पर भगदड़ मचा था। इसी दौरान पुलिस ने मुझे माथे में टीका लगा देखकर हिरासत में ले लिया। मैं कहता रह गया कि मैं घर जा रहा हूं लेकिन एक नहीं सुना गया। फिलहाल उनके सदर थाने में होने की बात कही गयी है।
क्या कहते हैं एसडीओ
पत्थराव होने के बाद घटना के संबंध में एसडीओ मेघा भारद्वाज ने मोबाइल पर आजाद सिपाही से कहा कि थोडा बहुत जुलूस पर पत्थार हुआ है। पत्थराव से लोगों को सामान्य चोटें आयी हैं। कितने लोगों को चोट लगी है उसकी गिनती नहीं हो पायी है। हिरासत में लिए गये लोगों के संबंध में एसडीओ ने कहा कि सदर थाने के तमाम पुलिसकर्मी फिल्ड में हैं कितने को हिरासत में लिया गया है यह भी तत्काल बता पाना मुश्किल है।