सरिया (गिरिडीह)। सरिया थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी पोखरिया टोला में शनिवार देर शाम 7 बजे के करीब दिनेश्वर रबिदास के घर मे गैस सिलेंडर फट जाने के कारण इसी परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गये। इनमें दो की हालत नाजुक है। झुलसने वालों में दिनेश्वर रबिदास (35), झमन रबिदास (21), सुनील रबिदास (17) शामिल हैं। इसमें सुनील व झमन की स्थिति चिन्ताजनक बतायी जाती है। घटना का कारण सिलेंडर का पाईप लीक करना बताया जा रहा है। नगरकेशवारी मुखिया प्रतिनिधि शिवधन मंडल ने बताया कि गांव में प्राथमिक इलाज के बाद इलाज हेतु मीना अस्पताल डुमरी भेजा गया है।
गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी, दो की स्थिति नाजुक
Previous Articleअयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा: सरयू राय
Related Posts
Add A Comment