रांची। राज्य सरकार ने 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चतुर्थ झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आहूत करने के प्रारूप को स्वीकृति दी है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र में तीन दिनों का कार्य दिवस होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण शीतकालीन सत्र की बैठक नहीं होगी। 24 दिसंबर को सरकार विधानसभा में द्वितीय अनुपरक बजट पेश करेगी। 26 दिसंबर को अनुपूरक पर चर्चा के बाद उसे सरकार सदन से पास कराएगी। यहां मालूम हो कि झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने पिछले दिनों दावा किया था कि सरकार शीतकालीन सत्र नहीं बुला रही है, जो सच नहीं निकली।
शीतकालीन सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम
24 दिसंबर-शपथ या प्रतिज्ञान यदि हो तो। विधानसभा का सत्र नहीं रहने के दौरान प्रख्यापित अध्यादेशों को पटल पर रखना। द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन में पेश करना और शोक प्रस्ताव।
26 दिसंबर-प्रश्नकाल। द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा के बाद मतदान। राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।
27 दिसंबर-प्रशनकाल। राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य। गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प पर चर्चा।