जोन्हा। आजसू पार्टी की यहां गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ ने साफ कर दिया कि जनता अपना फैसला कर चुकी है। 12 दिसंबर को उस पर मुहर लगेगी। सभा में जुटे नौ पंचायतों के हजारों लोगों ने आजसू पार्टी के प्रति एकजुटता प्रदर्शित कर अपनी मंशा साफ कर दी। सभा में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने ऐलान किया कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही 73 प्रतिशत आरक्षण का फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के शासन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी जनता के दरवाजे तक आयेंगे। यदि किसी को थाना जाना पड़ेगा, तो वहां उसका स्वागत किसी शासक की तरह किया जायेगा। आजसू के शासन में सरकार गांव की होगी, फैसला चौपाल में होगा और राजधानी में बैठे अधिकारी उन फैसलों को लागू करेंगे।
सुदेश ने कहा कि झारखंड के जितने भी जल स्रोत हैं, उनका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। पूर्व में जो भी प्रमुख डैम का निर्माण कराया गया, वे सभी सिंचाई के लिए नहीं थे, बल्कि उद्योग आधारित डैम थे। आने वाले समय में नदियों को जोड़ने की योजना को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिल्ली के गांव उम्मीदों से भरा नया दिन देखने की आस में बैठे हैं। जोन्हा और दूसरे शानदार टूरिस्ट स्थलों के होने के बावजूद यह क्षेत्र अरमानों के अनुरूप खूबसूरत नहीं हो सका है। समूचे सिल्ली को सेवाभाव से संवारने का संकल्प और इरादा है। सिल्ली को टूरिस्ट मैप पर लाने, पेयजल और सिंचाई सुविधा, रोजगार और अन्य मसलों पर मिशन मोड में काम होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मिलकर गांव की सरकार लाने का संकल्प लें।
झामुमो लूट और झूठ की पार्टी
सुदेश ने कहा कि झामुमो अब लूट और झूठ पार्टी बन गयी है। ये लोग चाहते हैं कि सीएनटी एक्ट सोरेन परिवार के लिए नहीं हो, लेकिन पूरे राज्य में लागू हो। जिन लोगों ने झारखंड की अस्मिता को बेचा, वे आज खरीदारों की गोद में जाकर बैठे हुए हैं और अपनी लाश पर झारखंड बनवानेवाले ऐसे लोगों की पीठ पर सवार हैं। ये लोग झारखंड का नहीं, अपना विकास चाहते हैं।