नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर की न्यायिक जांच का आदेश देते हुए एक जांच आयोग का गठन कर दिया है। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीए एस सिरपुरकर की अगुवाई में तीन सदस्य वाले जांच आयोग का गठन किया है। एनकाउंटर की जांच के लिए बने आयोग का दफ्तर हैदराबाद में बनाया जाएगा। इस आयोग के सभी सदस्यों को सुरक्षा भी दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तीन सदस्यीय जांच आयोग को छह महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। आयोग का पूरा खर्च तेलंगाना सरकार को उठाने का आदेश दिया गया है। आयोग के दो अन्य सदस्यों में एक बॉम्बे हाई कोर्ट की पूर्व जज रेखा बल्दोता जबकि दूसरे पूर्व सीबीआई डायरेक्टर डी आर कार्तिकेयन होंगे।
Previous Articleआदिवासी-मूलवासी के नाम पर झामुमो ने राज्य को लूटा: रघुवर
Next Article झारखंड चुनाव : 1 बजे तक हुई 45 पर्सेंट वोटिंग
Related Posts
Add A Comment