दुमका। दुमका पुलिस ने शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया है। ये हथियार नक्सलियों के बताये जा रहे हैं। फिलहाल दुमका पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिछले दो दिसंबर को दुमका जिला के रानेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस को उस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा हथियार छिपाकर रखे जाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। प्राप्त सूचना के आधार पर दुमका पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान रानेश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया।
पुलिस से लूटी गयी रायफलें मिलीं: बरामद हथियारों में वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस बल से लूटी गयी एक इंसास रायफल तथा वर्ष 2013 में तत्कालीन एसपी पाकुड़, अमरजीत बलिहार के साथ काठीकुंड थाना में हुई मुठभेड़ के दौरान उनके अंगरक्षक से लूटी गयी एक इंसास रायफल भी बरामद की गयी है। इन दो इंसास रायफल के अलावा इसमें उपयोग होने वाली 5.56 एमएम की 383 गोलियां, इंसास की आठ मैग्जीन, एक हैंडग्रेनेड, एक हैंडग्रेनेड का फ्यूज, दो पुल थ्रू एवं दो मैग्जीन पाउच बरामद किया गया।
Previous Article260 प्रत्याशियों में कई दिग्गज शामिल
Next Article हैदराबाद एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए
Related Posts
Add A Comment