पेइचिंग/ वॉशिंगटन: अमेरिका की संसद ने उइगर मानवाधिकार बिल पास किया जिस पर अब चीन ने सख्त चेतावनी दी है। पेइचिंग ने कहा है कि अमेरिका की संसद में उइगर मुसलमानों के साथ चीन के बर्ताव पर परिचर्चा का प्रतिकूल प्रभाव दोनों देशों के संबंधों पर पड़ सकता है। चीन ने कहा है कि इसका असर द्विपक्षीय सहयोग और ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए भविष्य में होनेवाले समझौते पर पड़ सकता है। चीन और अमेरिका के बीच होनेवाली ऐसी डील के पहले ही ठंडे बस्ते में जाने की आशंका है। इसी सप्ताह अमेरिका के प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन के साथ होनेवाली डील में वक्त लग सकता है। ट्रंप ने कहा था कि किसी समझौते तक पहुंचने में 2020 के आखिरी तक का वक्त लग सकता है। बता दें कि अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने उइगर ऐक्ट 2019 पास किया है, जिससे चीन खासा नाराज है।
Previous Articleविधानसभा के नये भवन में आग
Next Article पासवान बोले- बस आ रहा है प्याज
Related Posts
Add A Comment