महगामा (झारखंड)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजमहल में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया और नोटबंदी, जीएसटी, जमीन अधिकरण बिल को गरीबों को लूटने का जरिया बताया। साथ ही छत्‍तीसगढ़ से झारखंड की तुलना की ओर कहा कि गठबंधन की सरकार बनते ही झारखंड को भी छत्‍तीसगढ़ की तरह अमीर बना देंगे।

मेहरमा में चुनावी रैली के दौरान भी राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख दिखा। उन्होंंने यहां भी नोटबंदी का मामला उठाया और कहा कि देश के 10 उद्योगपतियों का टैक्स माफ किया। 21वीं सदी में पानी नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी चांद और रॉकेट की बात करते हैं। यहां जल, जंगल जमीन सबकुछ है लेकिन आपको पीने का पानी नहीं।

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां के विभिन्‍न क्षेत्रों में एक के बाद एक चुनावी रैलियां हो रहीं हैं। इस क्रम में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजमहल में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने अपने संबोधन में उन्‍होंने महंगाई का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्‍टाचार बताते हुए आरोप लगाया कि गरीबों से पैसा लेकर देश के 15-20 उद्योगपतियों को देते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘महंगाई के बारे में सबको पता है, प्रधानमंत्री को शायद नहीं पता होगा क्‍योंकि वे दूसरी दुनिया में रहते हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version