रांची।  मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने गुरुवार को गठबंधन विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। मुख्य सचिव ने यह आमंत्रण स्थापित प्रोटोकॉल के तहत दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ उनके परिवार के लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। अन्य मंत्रियों का नाम तय होने के बाद उन्हें भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दिन के दो बजे मोरहाबादी मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद कैबिनेट की भी बैठक होगी। आमंत्रण मिलने के बाद समर्थकों ने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को बधाई दी।

मंंत्रियों के नाम अभी तय नहीं हुए : हेमंत
मौके पर हेमंत सोरेन ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि अन्य मंत्रियों का नाम अभी तय नहीं हुआ है। तय होने के बाद इसकी जानकारी दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

नये विधानसभा भवन में होगी पहली बैठक
भावी मुख्यमंत्री ने कहा कि नये विधानसभा भवन में ही नव निर्वाचित विधायकों की पहली बैठक होगी। इसकी तैयारी पहले से ही की जा रही है।

मैंने किया था विस भवन का शिलान्यास
हेमंत सोरेन ने कहा कि नये विधानसभा भवन का शिलान्यास 22 जनवरी, 2014 को उन्होंने ही किया था, लेकिन इसे कोई मानने के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने साफ किया कि लोगों के नहीं मानने पर उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं है। सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्य की सबसे बड़ी पंचायत को अपना भवन मिल गया है। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने दोहराया कि वह सभी का सहयोग लेकर राज्य का विकास करना चाहते हैं। उनके मन में कोई राग या द्वेष नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version