विशाखापत्तनम: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बुधवार को वेस्ट इंडीज को विशखापत्तनम में वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई हैं। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (159 रन, 138 गेंद, 17 चौके और 5 छक्के) और केएल राहुल (102 रन, 104 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की शतकीय पारी के अलावा श्रेयस अय्यर (32 गेंदों में 53 रन) और ऋषभ पंत (16 गेंदों में 39 रन) की तूफानी बैटिंग की मदद से 5 विकेट पर 387 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव की हैट-ट्रिक और मोहम्मद शमी के 3 विकेटों की बदौलत मेहमान टीम को 280 रनों पर समेट दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version