रांची। बाहर से आये नेता, जिन्होंने कभी झारखंड को देखा नहीं, समझा नहीं, वो इसे संवारने की बात कर रहे हैं। झारखंड को झारखंड का बेटा ही संवार सकता है। ये बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो कहीं।
वह सोमवार को गुड़ासाई मैदान चक्रधरपुर, मंझारी हाइ स्कूल मंझगांव, जैंटगढ़ मैदान जगरनाथपुर, सोनुवा मैदान मनोहरपुर, चार मोड़ मैदान चक्रधरपुर में पांच जनसभाएं की। आजसू पार्टी के चक्रधरपुर के उम्मीदवार रामलाल मुंडा, मनोहरपुर विधानसभा के प्रत्याशी बिरसा मुंडा, जगरनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी मंगल सिंह सुरीन एवं मंझगांव विधानसभा के प्रत्याशी नंदलाल बिरुआ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चक्रधरपुर में कहा कि इस बार आजसू पार्टी गांव की सरकार बनाने का निश्चय कर चुकी है। अगर आजसू पार्टी की सरकार बनती है तो चौपाल का निर्णय ही सरकार का निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के मेरे सहयोगी दल ने चक्रधरपुर सीट पर दावा किया था लेकिन मैंने नहीं छोड़ा। मझगांव के मंझारी हाइ स्कूल मैदान में आजसू पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल बिरुआ के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने किसान की परिभाषा को बदल दिया है। अब जींस पहन कर खेती करने वाला किसान का बेटा आपके सामने एक प्रत्याशी रूप में उतारा है। उन्होंने कहा कि शहर में पढ़े लिखे युवा अपनी खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए खुद कृषि कार्य कर रहे हंै एवं दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। सरकार बनते ही खेतों में पानी की व्यवस्था होगी।
Previous Articleबैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग भी कर रहे रघुवर
Next Article हम शिक्षित, सिंचित और स्वस्थ झारखंड बनायेंगे
Related Posts
Add A Comment