हजारीबाग। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वस्थ, शिक्षित और सिंचित झारखंड बनाना है। इसके लिए झाविमो को समर्थन दें। वह हजारीबाग सदर क्षेत्र के कानी मुंडवार स्थित पुरनाटांड़ में सोमवार को आयोजित झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हजारीबाग और झारखंड में खनिज संपदाओं का दोहन किया गया। युवाओं को बेरोजगार किया गया। किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अगर सोच समझकर वोट नहीं दिया गया, तो फिर से हमें अगले पांच साल तक भुगतना पड़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुन्ना सिंह को जितायेंगे तभी झाविमो की सरकार बनेगी। तभी गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं, पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत हर तबके के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही महिलाओं को 50% तक का आरक्षण सरकारी नौकरी में दिया जायेगा। साथ ही पारा शिक्षकों आंगनबाड़ी सेविकाओं, युवाओं को सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर न्याय दिलाया जायेगा।
शिक्षा पर उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब गांव में, टोला में, शहरों में, उन्होंने स्कूल खुलवाए थे तथा वहीं के पढ़े-लिखे युवाओं को शिक्षक बनाया था। किंतु इस सरकार ने उन स्कूलों को पर ताला लगा दिया। अगर फिर से उनकी सरकार बनी, तो बंद किये गये स्कूल को पुन: शुरू करेंगे। गरीब के बच्चे हैं जो अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं, उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं, उन सब का खर्च भी सरकार उठायेगी। सरकार पर बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में रघुवर सरकार ने एक भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं करवायी, लाखों लोग बेरोजगार हो गये और इनके लिए बेरोजगार का सृजन नहीं किया गया। झारखंड के समुचित विकास के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए।