रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि 20 दिसंबर को पांचवें चरण के साथ ही मतदान प्रक्रिया का पूरा अध्याय समाप्त हो जायेगा, लेकिन संपूर्ण चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार तथ्यहीन बातें करते हुए भावनात्मक मुद्दों को उछाला और रघुवर सरकार की उपलब्धियों पर बात करने से परहेज किया है, उससे जाहिर है कि भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है। झारखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री सहाय ने कहा कि संथाल परगना के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता भावनात्मक बहकावे में आने की बजाय उपलब्धि विहीन सरकार पर ध्यान दें और देखें कि सरकार ने आपके क्षेत्र का कितना विकास किया एवं लोगों का जीवन स्तर कितना ऊंचा उठा?

श्री सहाय ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे हर हाल में मतदान अवश्य करें क्योंकि यह केवल अधिकार ही नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी भी है। देशभर में पिछले कुछ दिनों से नागरिक संशोधन कानून के विरुद्ध जारी आगजनी, हिंसा, हंगामा, तोड़फोड़ आदि घटनाओं की चर्चा करते हुए श्री सहाय ने कहा कि इसकी पृष्ठभूमि में अन्य कारणों से कहीं ज्यादा मोदी सरकार के गैर जिम्मेदारी भरे निर्णय और सीएए लागू करने का उतावलापन है। श्री सहाय ने आरोप लगाया कि ना केवल प्रधानमंत्री मोदी बल्कि सभी भाजपा सरकारें सांप्रदायिक सद्भावना कायम रखने के प्रति गंभीर नहीं हैं। श्री सहाय ने कहा कि अभी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनायी जा रही है और इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि बापू हिंसा में विश्वास नहीं करते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version