दुमका। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। दुमका में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए, बल्कि सार को समझने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देशभर में बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल के लोग क्यों नहीं बोलते हैं। बतौर पूर्व सीएम उनका बयान इसी संदर्भ को लेकर था। किसी की भावना को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं था।
पाकुड़ की सभा में दिया था विवादास्पद बयान
बुधवार को पाकुड़ में हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोग शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ पहने ये लोग महिलाओं की इज्जत लूटने का काम करते हैं। इस सभा में मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। बीजेपी ने इस सिलसिले में बुधवार को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शिकायत भी दर्ज करायी थी।
बाबा बासुकीनाथ से हेमंत ने लिया आशीर्वाद
जरमुंडी। शुक्रवार को अंतिम चरण का चुनाव होना है। ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज है। जनता अपने नेता को चुनने का मन बना चुकी है। उधर, नेता अपने तारणहार जनता का आशीर्वाद लेने के लिए भगवान से याचना करने पहुंच रहे हैं। संथाल की दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे झामुमो नेता हेमंत सोरेन गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ की शरण में पहुंचे। बाबा से उन्होंने प्रदेश की तरक्की की प्रार्थना की। हेमंत ने कहा कि जनता ने फैसला कर लिया है, जनता शुक्रवार को मतदान से नेता चुन लेगी।