पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा में आयोजित बीजेपी की जनसभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू और पाकुड़ प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की। रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला यह हमेशा हमारी घोषणा पत्र में प्रमुखता से रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार जो बोलती है वहीं करती है।

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर ही बनेगा, हमें ऐसा करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद को न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश से समाप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि हम बंदूक लेकर दहशत पैदा करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हम भारत का विभाजन नहीं चाहते हैं। रक्षामंत्री ने बताया कि पाकिस्तान हो या बांग्लादेश या अफगानिस्तान वहां प्रताड़ित किये गये ईसाई, हिंदू, सिख, बुद्धिस्ट सभी को भारत में रहने की इजाजत देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू, महेशपुर के मिस्त्री सोरेन और पाकुड़ विधानसभा के वेणी प्रसाद गुप्ता के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version