देवघर। भविष्य में अगर आप विमान से बाबा नगरी देवघर जायेंगे, तो आपको एयरपोर्ट से ही बाबा वैद्यनाथ का स्वरूप दिखेगा। इस बाबत डीसी ने शनिवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्य से जुड़े प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को बेहतर गति और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की गति पर संतोष जाहिर करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के आसपास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। आदेश का उल्लंघन करनेवाले पर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि अवैध निर्माण करने वाले लोगों को यह समझ आ जाये कि एयरपोर्ट परिसर के रेड जोन, येलो जोन और ग्रीन जोन में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करना कानूनन अपराध है। इस कार्य के लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों को सजग रहते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने जानकारी दी कि पेड़ों की कटाई-छटाई का कार्य सोमवार को हाइपावर कमेटी की स्वीकृति के बाद एयरपोर्ट आॅथोरिटी, वन प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ पूरा कर लिया जाये।
डीसी ने बताया कि साथ ही हवाई अड्डा परिसर में जलापूर्ति व्यवस्था को भी पेयजल विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिसंबर तक सभी कार्यों को पूरा करते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से एयरपोर्ट परिसर पर शुरू कर दें। एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी पूरा कर लें, ताकि पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा सके।
देवघर एयरपोर्ट से ही दिखेगा बाबा बैद्यनाथ का स्वरूप
Previous Articleतानाशाही छोड़ केंद्र सरकार किसानों की सुने
Next Article 29 को राज्यवासियों को देंगे कई बड़ी सौगात