अनीश कुमार पाठक
चंदवा। प्रखंड के सेरक गांव के रामपुर पहाड़ में पुलिस और टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच 12.30 बजे मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई। लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली कि रामपुर पहाड़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में उग्रवादी जमे हैं। इसके बाद एसपी द्वारा सर्च आपरेशन चलाने के लिए सीआरपीएफ 133वीं बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। सर्च आॅपरेशन के दौरान पुलिस की टीम को देखते ही उग्रवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी। करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए। दोनों ओर से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथिायर बरामद हुए हंै। बरामद हथियारों में एक 47 रायफल, एक एसएलआर रायफल, 125 गोली, 47 रायफल का मैगजीन, छह मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, कंबल, चार रजिस्टर, बर्तन, पांच पिट्ठू आदि सामान बरामद किये गये हैं। सर्च आॅपरेशन अभी जारी है। तीन दिनों में सेरक पंचायत में यह दूसरी मुठभेड़ है। चंदवा पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने बताया कि उग्रवादियों के नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होने देंगे।
चंदवा में पुलिस-टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़
Previous Articleकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने में झारखंड अव्वल
Next Article तानाशाही छोड़ केंद्र सरकार किसानों की सुने
Related Posts
Add A Comment