रांची। कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद सफल रहा। इस आंदोलन को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला, सभी ने किसानों के साथ खड़े होकर यह दिखा दिया कि जो भी ईमान की रोटी खाते हैं वे अन्नदाताओं के साथ हैं। मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों के अधिकार पर अतिक्रमण कर रहा है पर केंद्र को यह जान लेना चाहिए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डर के नहीं बल्कि अड़ के शासन करेंगे। हम केंद्र से गंभीर टकराव से बचना चाहते हैं पर डरकर शासन नहीं चलायेंगे। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अब केंद्र सरकार एक ऐसा कानून ला रही है जिसके बाद राज्य किसानों को सब्सिडाइज्ड रेट पर बिजली नहीं दे सकेंगे। उनसे कामर्शियल चार्ज वसूला जायेगा। राज्य उन्हें रियायत देना चाहेंगे तो भी नहीं दे सकेंगे। ऐसे में किसानों की स्थिति और खराब होगी।
पूंजीपतियों को प्रोटेक्ट करने में जुटी है भाजपा
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों और आम लोगों की चिंता नहीं है। उनकी चिंता यही है कि कैसे पूंजीपतियों के हितों की रक्षा की जाये। देश में सभी सेवाएं खुल गयी हैं लेकिन रेल नहीं चल रही। इसकी वजह ये है कि रेल को भी प्राइवेट हाथों में बेचा जाना है। केंद्र सरकार इस बार संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलायेगी। सीधे बजट सत्र बुलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि केवल रेल ही नहीं मेट्रो भी प्राइवेट हाथों में बेचने की केंद्र तैयारी कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर उन्होंने कहा कि वे रिजेक्ट हो गये हैं और अब सब्जेक्ट बनने की तैयारी कर रहे हैं। जिनको देश और किसानोें की समझ नहीं है उनके लिए भारत बंद का सफल होना काफी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version